मधुबनी:अपनी जन सुराज यात्रा (Jan Suraj Yatra in Madhubani) के क्रम में मंगलवार को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor) मधुबनी के नरपतिनगर पहुंचे. जहां लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. प्रशांत किशोर ने इस दौरान लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा बिहार में ही हुई है. बिहार से मेरा गहरा नाता है.
प्रशांत किशोर की जन सुराज यात्रा:प्रशांत किशोर (Prashant Kishor Jan Suraj Yatra) ने कहा कि पटना साइंस कॉलेज से पढ़ाई की. उसके बाद आगे की पढ़ाई बिहार से बाहर हुई. पढ़ाई के बाद संयुक्त राष्ट्र संघ में काम करने का मौका मिला. करीब 10 साल तक संयुक्त राष्ट्र संघ में काम किया. पहले 3 साल भारत में फिर अमेरिका में उसके बाद 4 साल अफ्रीका में काम करने का मौका मिला. 2011 में मोदी जी से मुलाकात हुई. उस समय उन्होंने गुजरात में कुपोषण के शिकार बच्चों की समस्या के लिए काम करने की बात कही. काम भी वही करने आए थे. 10 साल में कई चुनाव से जुड़े रहे. 2014 के लोकसभा चुनाव से लेकर 10 राज्यों के विधानसभा चुनाव तक के लिए काम किया है.