मधुबनी:बिहार केमधुबनीमें 70 वर्षीय वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या (Old Man Lynched in Madhubani) कर दी गई. मामला कलुआही थाना क्षेत्र के हरिपुर बक्सी टोले का है. वृद्ध व्यक्ति अपने घर के पास बैठकर बांस काट रहा था. उसी समय गांव के दो युवकों ने उनके पीछे से पटाखा जला दिया, जिससे उसकी धोती जल गई. धोती जलने की खबर उसने अफने परिवार के लोगों को दी. जिसके बाद परिजनों ने पटाखे जलाने वालों से पूछताछ की तो उनलोगों ने मारपीट शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें:ISI के लिए जासूसी में पकड़े गए मो. शमशाद के पिता बोले- 'गलती की है तो सजा मिले'
वृद्ध व्यक्ति को पीटा: मामले की जानकारी मिलने पर घरवालों ने दोनों लड़कों से इस संबंध में पूछा तो दोनों लड़कों ने विश्वनाथ साफी सहित उसके पूरे परिवार वालों के साथ मारपीट की. इसके बाद विश्वनाथ साफी को परिजनों ने इलाज के लिए पीएचसी कलुआही लाया. इलाज के बाद कलुआही थाना पर घटना के संबंध में एक लिखित आवेदन दिया और अपने घर वापस आ गये. थाने से जब घर वापस आये तो फिर उनलोगों ने छह लोगों के साथ घर में आकर फिर से मारपीट शुरू कर दी. दबंगों ने वृद्ध को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.