मधुबनीः जिले मेंं यूं तो कई प्रसिद्ध शिवालय हैं. लेकिन मंगरौनी में एकादश रूद्र शिव मंदिर का खास महत्व है. एक ही वेदी पर ग्यारह शिवलिंग अपने आप में अनोखा है. यहां पूजा करने के लिए सालो भर भक्तों की भीड़ लगी रहती हैं. लेकिन महाशिवरात्रि को खास पूजा के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का हुजूम दिख रहा था. श्रद्धालु शिवलिंग पर जल और दूध चढ़ाकर भोलेनाथ की अराधना कर रहे थे.
हर मनोकामना होती है पूरी
ऐसी मान्यता है की एकादश रूद्र की पूजा करने से ग्यारह गुना फलों की प्राप्ति होती है. यह मंदिर मधुबनी जिले के राजनगर प्रखंड के मंगरौनी में स्थित है. यहां एक ही वेदी पर शिव के ग्यारह रूपों को स्थापित किया गया है. जो कि बाकि शिव मंदिरों से इसे अलग बनाता है. बाबा एकादस रूद्र की अराधना से सभी मनोकामना पूरी होती है.