मधुबनी:जिले केरुद्रपुर थाना क्षेत्र के रामखेतारी बनौर गांव मेंआग लगने से भारी नुकसान हुआ है. इस अगलगी की घटना में पशु समेत लाखों रुपये मूल्य की परिसंपत्ति जलकर राख हो गई.
अगलगी में दो महिला झुलसी
यह आग भाग्यलक्ष्मी देवी, जगदीश चौपाल, बैजू चौपाल, मंजू देवी, सुधीरा देवी, कौशल्या देवी, रानी देवी, मोहन मंडल के घर में लगी है. इसमें दो महिला जीबछी देवी, भाग्यलक्ष्मी देवी झुलस गई. वहीं इस घटना में 7 बकरी भी झुलस कर मर गई. इसके साथ ही दो गाय और एक भैंस झुलस गई.