मधुबनी: भारत की जनवादी नौजवान सभा 'DYFI' की ओर से विनोद मंडल और ओमप्रकाश पौद्धार के संयुक्त अध्यक्षता में सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में दोनों प्रखण्ड से सैकड़ों प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें.. बिहार में 22 फरवरी से पुलिस सप्ताह, बाहर से बुलाए जाएंगे एक्सपर्ट
युवा विरोधी है सरकार
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राज्य सचिव शशी भूषण प्रसाद ने कहा कि केन्द्र और राज्य की सरकार युवा विरोधी सरकार है. आज सरकारी कार्यालयों में लाखों पद रिक्त है. लेकिन सरकार रिक्त पद को भरने के स्थान पर पहले से कार्यरत कर्मी की छटनी कर रही है. सभी सरकारी संस्थानों को बेचने पर लगी है. उन्होंने इसके खिलाफ आंदोलन तेज करने का आहवान किया.
ये भी पढ़ें..गोपालगंजः पुलिस सप्ताह के पहले दिन निकाली गई रन फॉर पीस रैली
कई वक्ताओं ने सभा को किया सम्बोधित
इस सम्मेलन को SFI के पूर्व राज्य महासचिव प्रेमकांत दास, पुर्व राज्याध्यक्ष नरेश यादव, DYFI के जिला संयोजक राम कृष्ण यादव, लाल झा, देवचन्द्र ठाकुर, हरेराम महतो, उदय भंडारी सहित कई वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया. अंत में दोनों प्रखण्ड के लिए कमिटी का चयन किया गया. जिसमें झंझारपुर के लिये ओम प्रकाश पोद्दार, सचिव चन्द्रकला देवी, अध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव और रामबाबू राम अध्यक्ष चुने गए.