बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनीः घर-घर हो रही स्क्रीनिंग, सभी 21 प्रखंडों के 399 पंचायतों में जाएगी टीम - door to door screening

कोरोना सर्वे टीम कोविड-19 फॉर्म भरने के लिए घर-घर जाकर पूछताछ कर रही है और लोगों की स्क्रीनिंग भी की जा रही है. संदिग्ध और बाहर से आए लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही है.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : May 3, 2020, 9:28 AM IST

मधुबनीःजिले के सभी 21 प्रखंड के 399 पंचायतों में कोरोना को लेकर सर्वे कराया जा रहा है. इसके लिए आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता और केयर इंडिया यूनिसेफ की मदद ली जा रही है. टीम कोविड-19 फॉर्म भरने के लिए घर-घर जाकर पूछताछ कर रही है और लोगों की स्क्रीनिंग भी कर रही है.

संदिग्धों की हो रही जांंच
पूछताछ के दौरान सर्दी, खासी, बुखार और श्वांस लेने में परेशानी की शिकायत करने वाले मरीजों को संदिग्ध माना जा रहा है. संदिग्ध और बाहर से आए लोगों के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए पटना भेजे जा रहे हैं. ऐसे लोगों को आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जा रही है.

कोविड 19 फॉर्म भरने के लिए जानकारी लेती सर्वे टीम

5 मई तक पूरा हो जाएगा सर्वे
सिविल सर्जन डॉक्टर सुनील कुमार झा ने बताया जिले में कुल 1346 टीमें सर्वे कार्य में जुटी हैं. 5 मई तक इसे पूरा करा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि घर-घर पूछताछ करने के अलावा स्थानीय अस्पताल और दवा दुकानों में सर्दी, खासी और बुखार की दवा लेने वालों की भी सूची बनाई जा रही है. सर्वे के बाद रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय में सौंपी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details