बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खेतों में उतरे मधुबनी के DM, श्री विधि तकनीक से धान की रोपनी कर किसानों को किया जागरूक - Madhubani DM Dr. Nilesh Ramchandra Devre

मधुबनी में डीएम ने किसानों के साथ मिलकर श्री विधि से धान की रोपनी की शुरुआत की. इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी मौजूद रहे.

madhubani
रोपनी करते अधिकारी

By

Published : Jul 5, 2020, 9:06 PM IST

मधुबनी: डीएम डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने रविवार को बीज गुणन प्रक्षेत्र पंडौल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद डीएम ने किसानों के साथ श्री विधि तकनीक से धान की रोपनी की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्रों पर बीजोत्पादन की योजना राज्य के किसानों को उत्तम गुणवत्ता युक्त बीज, उचित समय और सही मूल्य पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्यान्वित की जा रही है.

गुणन प्रक्षेत्र के बारे में जानकारी
जिला कृषि पदाधिकारी की ओर से जिले में अवस्थित बीज गुणन प्रक्षेत्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. बीज गुणन प्रक्षेत्र, पंडौल में खरीफ में धान, अरहर, मडुआ और उड़द की खेती की जा रही है. जिसका रकवा लगभग 6.5 हेक्टेयर है. बीज गुणन प्रक्षेत्र में एक ट्रैक्टर, एक रोटावेटर, दो पंप सेट, एक कल्टीवेटर, एक गोदाम और एक थ्रेसिंग फ्लोर उपलब्ध है.

धान की रोपनी करते डीएम

कई अधिकारी रहे मौजूद
डीएम ने स्वयं धान की रोपाई करने के बाद बताया कि जिस खेत में श्री विधि से रोपाई की जा रही है, उसके फसल कटनी प्रयोग के समय भी मैं उपस्थित रहूंगा. ताकि मैं फसल के उत्पादन से अवगत हो सकूं. इस मौके पर प्रशिक्षु सहायक समाहर्ता प्रीति, सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण अधिकारी पंडौल के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी, पंडौल उपस्थित रहे.

रोपनी करते अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details