बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: DM-SP ने किया क्वॉरेंटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा-निर्देश - Coronavirus

डीएम डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे और एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने हाई स्कूल समेत अन्य क्वॉरेंटाइन सेंटर पर तैनात कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जो कर्मी ड्यूटी और काम के प्रति उदासीन रहेंगे, उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

madhubani
madhubani

By

Published : May 11, 2020, 10:57 PM IST

मधुबनी: डीएम डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे और एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने जयनगर प्रखंड में बने क्वॉरेंटाइन सेंटरों का औचक निरीक्षण किया. प्रखंड में अन्य प्रांतों से आये प्रवासी मजदूरों को रखने के लिए बनाये गये +2 हाईस्कूल और दुल्लीपट्टी स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए है. डीएम और एसपी ने संयुक्त रुप से दोनों सेंटर को निरिक्षण किया.

क्वॉरेंटाइन सेंटर पर तैनात कर्मियों को सख्त निर्देश
इस दौरान दोनों अधिकारियों ने हाई स्कूल समेत अन्य क्वॉरेंटाइन सेंटर पर तैनात कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जो कर्मी ड्यूटी और काम के प्रति उदासीन रहेंगे, उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने जयनगर एसडीएम और डीएसपी से कहा कि यहां नियुक्त कर्मी क्वॉरेंटाइन सेंटरों समेत जयनगर में कानून व्यवस्था को कायम करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन करवाए.

मेडिकल चेकअप समेत एक्सरसाइज की व्यवस्था करने के आदेश
इसके अलावा सेंटर में रह रहे प्रवासियों के मेडिकल चेकअप समेत एक्सरसाइज की भी व्यवस्था करवाई जाए, ताकि इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सभी का इम्युनिटी सिस्टम यानि रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो. तभी लोगों की रोग से लड़ने की क्षमता बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details