मधुबनी:जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की. इस बैठक का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया गया. इस दौरान उप विकास आयुक्त एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़े:गया: रेलवे ट्रैक पर टावर वैगन में अचानक लगी भीषण आग
जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी की ओर से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रत्येक परिवार को वितरित होने वाले 6-6 मास्क के संदर्भ में विस्तृत दिशा निर्देश दिया गया. साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंड में कोविड कंट्रोल रूम संचालित करने और उसके माध्यम से सभी कोविड पॉजिटिव लोगों से निरंतर वार्ता करने के साथ आवश्यक सलाह देने का निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उनके कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर सभी जन प्रतिनिधि एवं प्रखंड के अन्य सभी लोगों के बीच प्रचारित कराएं ताकि वे किसी आपात स्थिति में कंट्रोल रूम से संपर्क कर सके. इसके साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को कंटेंनमेंट जोन में निरंतर मायकिंग कराने और कोविड किट बाटने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़े: कोरोना का खौफ: अधिकारी के पास न जाएंगे फरियादी, थाना के बाहर रख दी शिकायत पेटी
बाहर से आने वालों के रहने की व्यवस्था के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को कोविड केयर सेंटर का नोडल नामित करते हुए सभी संक्रमित लोगो को चिन्हित कर जिनकी स्थिति ठीक नहीं है अथवा बाहर से आए लोग जो अपने घर नहीं जाना चाहते हैं. उन्हें रहने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.