मधुबनी: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने जिले के सभी दलों के जन प्रतनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान निर्वाचन आयोग की ओर से घोषित बिहार चुनाव कार्यक्रम 2020 के अन्तर्गत जिले के निर्वाचन कार्यक्रम, चुनाव के दौरान आचार संहिता और अन्य विविध मुद्दों पर बातचीच की गई.
निर्वाचन की विस्तृत जानकारी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बिहार विधान सभा चुनाव 2020 के घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन की विस्तृत जानकारी प्रतिनिधियों को दी. सभी विधानसभा क्षेत्रों के सीटों पर 3 और 7 नवम्बर 2020 को मतदान होना है. 3 नवम्बर को चार विधान सभा क्षेत्रों (झंझाारपुर, राजनगर, फुुलपरास और मधुबनी) जबकि 7 नवम्बर 2020 को 6 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों (बेनीपट्टी, विस्फी, हरलाखी, खजौली, बाबूबरही और लौकहा) क्षेत्रो में मतदान होना है.