मधुबनी: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat elections in Bihar) के दूसरे चरण का मतदान (Second Phase Voting) 29 सितंबर को है. जिसको जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार ने सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी लोग जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए तैयार रहें. चुनाव के दौरान किसी भी गड़बड़ी अथवा तकनीकी समस्या होने पर तत्काल आवश्यक कदम उठायें.
ये भी पढ़ें- मतदान से पहले समर्थकों के साथ 'पार्टी' कर रहा था प्रत्याशी, तभी पुलिस ने मार दिया छापा
इस दौरान डीएम ने कहा कि किसी भी अधिकारी का मोबाइल फोन किसी भी परिस्थिति में बंद नहीं रहना चाहिए. चुनाव पहले संबंधित अधिकारी सभी बूथों का निरीक्षण कर लें. सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का विशेष ध्यान रखें. मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में भीड़ को एकत्रित न होने दें. वहीं, किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर लोगों को जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 06276-224425 तत्काल जानकारी देने के लिए कहें.