बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: जल संकट से निपटने के लिए डीएम ने की बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश - Summer water crisis

मधुबनी में जल संकट को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में डीएम ने पेयजल आपूर्ति को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली.

DM meets for water crisis in Madhubani
DM meets for water crisis in Madhubani

By

Published : Apr 4, 2021, 8:54 AM IST

मधुबनी:मौसम के बदले रुख से बढ़ रहे जल संकट से निपटने के लिए डीएम ने एक बैठक आयोजित की. इस दौरान डीएम ने जल संकट से निपटने के लिए सभी विभागों को मिलकर काम करना होगा.

डीएम पेयजल आपूर्ति को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली. डीएम ने कहा कि नगर के जिन क्षेत्रों में पेयजल की किल्लत गंभीर हो रही है. वहां पर जल संस्थान टैंकरों से पानी उपलब्ध कराएं. पानी को लेकर लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े. गर्मी में पानी से संबंधित समस्याओं का शीघ्रता से निस्तारण करें. संबंधित विभाग के अधिकारी रोजाना पानी की आपूर्ति को लेकर रिपोर्ट बनाएं. डीएम ने जिले के सभी चापाकलों को जल्द ठीक करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें:कोरोना को लेकर बिहार में 11 अप्रैल तक सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान बंद

मधुबनी जिले के कई जगहों पर गर्मी के मौसम में जल संकट देखने को मिलता है. अधिकांश तालाब और चापाकल सूख जाते हैं. भौआड़ा पंचायत, आर्दश नगर कॉलनी, गोशाला रोड, शंकर चौक, बड़ी बजार सहित कई जगहों में पानी की समस्या देखने को मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details