मधुबनी: डीएम डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने जिले के सभी बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग बाहर से जिले में आए हैं, उन्हें कोरोना पॉजिटिव मानकर चलिए. ऐसे लोगों को सख्त निगरानी में क्वारेंटाइन सेंटरों में रखने की आवश्यकता है.
मधुबनी: DM ने कोविड-19 से बचाव को लेकर की बैठक, दिए कई निर्देश - DM Dr. Nilesh Ramchandra Deore
मधुबनी में डीएम डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सावधान रहने की जरूरत है. डरने की जरूरत नहीं है.
सावधान रहने की जरूरत
मधुबनी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर डीएम डॉ.नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि दिल्ली से मधुबनी के लिए दो युवक एम्बुलेंस से आ रहे थे. उन्हें गोपालगंज में प्रशासन ने रोक कर वहीं क्वारेंटाइन कर दिया था. जिसके बाद रविवार को उसमें से एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अगर वो मधुबनी आया होता तो जिले में संक्रमण बढ़ता. इसलिए सावधान रहने की जरूरत है. डरने की जरूरत नहीं है.
मास्क पहनने की अपील
डीएम ने जिलावासियों से मास्क पहनने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर बाहर से आए लोगों के लिए ठहरने और खाने की व्यवस्था पंचायत स्तर पर की गई है. इस दौरान डीएम ने बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना जिला प्रशासन को देने की बात कही.