मधुबनी:जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने पंडौल प्रखण्ड के सागरपुर ग्राम पंचायत में पंचायत स्तरीय फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने शिव कुमार चैपाल किसान के चयनित खेत में 10मीx5मी क्षेत्रफल में गेहूं की कटनी की.
कटनी के दौरान 10 किलो 150 ग्राम वजन पाया गया. जो 20 क्विंटल 300 किलोग्राम/हेक्टेयर उपज के बराबर है. पंचायत स्तरीय फसल कटनी निरीक्षण के समय मधुबनी जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शिवनन्दन प्रसार सहित कई ग्रामवासी भी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें-मधुबनी: जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण को लेकर जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की
फसल कटनी का प्रयोग का निरीक्षण
बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अंतर्गत सीमित फसलों के अतिपूर्ण और उत्पादकता की दर जानने के लिए पंचायत स्तरीय फसल कटनी का प्रयोग किया जाता है. पंचायत स्तरीय फसल कटनी निरीक्षण के समय मधुबनी जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शिवनन्दन प्रसार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी पण्डौल सनोज कुमार, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी अशोक कुमार, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी पण्डौल विनय कुमार चौधरी, किसान सलाहकार सहित कई ग्रामवासी भी उपस्थित थे.