बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव की तैयारियों को लेकर DM ने की समीक्षा बैठक, दिए कई आवश्यक निर्देश

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई है. वहीं, चुनाव को सफल बनाने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है.

madhubani
मधुबनी

By

Published : Oct 10, 2020, 1:25 PM IST

मधुबनी:आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने बैठक की. बैठक में डीएम ने मधुबनी जिले के 33- खजौली विधान सभा क्षेत्र के तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्यप्रकाश भी उनके साथ मौजूद रहे.

डीएम ने की बैठक
खजौली विधानसभा क्षेत्रो के आरओ, एआरओ, बीडीओ, सीओ, एसएचओ, फ्लाइग स्काॅट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और चुनाव से संबंधित अन्य अधिकारी के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव की तैयारी की चर्चा की. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को उनके बूथ का निरंतर भ्रमण करने, ईवीएम और वीवीपीएटी मशीन पर हैंड्स ऑन ट्रेनिंग करने का निर्देश दिया.

सामाजिक तत्वों पर नजर
डीएम ने कहा कि चुनाव के दौरान सभी असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन पर प्राथमिकी दर्ज की जाए. इसके साथ ही कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का अनुपालन करने का भी निर्देश दिया. जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से इस दौरान+2 उच्च विद्यालय, जयनगर अवस्थित अस्थाई स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि चुनाव से शत-प्रतिशत मतदान हो इसके लिए क्षेत्र में जागरुकता कार्यक्रम भी चलाए जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details