बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी के संस्था और क्लबों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की बैठक

मधुबनी में डीएम ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बैठक की. बैठक में जिले के सभी संस्था और क्लबों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. डीएम ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए सभी सदस्यों को सक्रिय होना होगा. कैंप कर मास्क और सैनेटाइजर का भी वितरण किया जाए.

डीएम ने की बैठक
डीएम ने की बैठक

By

Published : Apr 19, 2021, 7:37 AM IST

मधुबनीः जिला पदाधिकारी अमित कुमार द्वारा जिले के सभी संस्था/क्लबों के सदस्यों के साथ कोरोना महामारी के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान रेड क्रॉस से डाॅ. गिरीश पांडेय, रोटरी क्लब से अनिल चौधरी, चैंबर ऑफ कॉमर्स से अनिल बैरोलिया, कैलाश भारद्वाज के के साथ अरुण जैन, अध्यक्ष, जय माता दी सेवा समिति एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी सह जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, मधुबनी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें- बिहार में नाइट कर्फ्यू से कोरोना पर कंट्रोल की कोशिश, जानें क्या हैं CM के सख्त निर्देश

मास्क, सैनेटाइजर वितरण करने का निर्देश
जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने जिले के सभी संस्था/क्लबों के सदस्यों से कोरोना महामारी के प्रति आम लोगों को जागरूक करने को कहा. साथ ही व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए अपने स्तर से कैम्प के माध्यम से मास्क, सैनेटाइजर आदि वितरण करने का निर्देश दिया.

संक्रमितों की संख्या में हो रही वृद्धि
सभी उपस्थित व्यक्ति द्वारा इस कार्य में जिला प्रशासन, मधुबनी को तन-मन-धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया गया. जिले में कोरोना का संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details