बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: DM ने चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश - अधिकारियों के साथ बैठक

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे ने जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के ईआरओ और एईआरओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की.

madhubani
madhubani

By

Published : Sep 3, 2020, 10:57 PM IST

मधुबनी: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे ने जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के ईआरओ और एईआरओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला में महिला मतदाताओं का पंजीकरण शत-प्रतिशत कराई जाए इसके लिए आगनबाड़ी सेविकाओ, एएनएम और आशा कर्मियों का सहयोग प्राप्त कर डोर टू डोर सर्वे कराया जाए.

डीएम ने कहा कि जिला के 18 से 19 वर्ष के नए मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए सभी +2 स्कूलों के प्रधानाध्यापक और बीएलओ के साथ बैठक की जाए. केन्द्रों की भौतिक सत्यापन और मूल मतदान केन्द्र के साथ साथ सहायक मतदान केन्द्रों के मुलभूत सुविधा की जांच कर उसे दुरस्त किया जाए. ऐसे सहायक मतदान केन्द्र जो मूल मतदान केन्द्र के बाहर अवस्थित है उनके बीएलओ का चयन किया जाए. डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए सेक्टर का गठन और बैठक आयोजित करने को कहा.

डीएम ने दिए कई निर्देश
डीएम ने विधानसभावार सभी कर्मियो के ईवीएम हैंड्स और ट्रेनिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. भल्बर्निटी मैपिंग और क्रिटिकल मतदान केन्द्र चिन्हित किया जाए. साथ ही जिन मतदान केन्द्रो पर पर महिला कर्मी को लगाया जाना है उन्हे भी चिन्हित किया जाए. उन्होंने मतदान केन्द्रो पर कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का अनुपालन और मतदान के दिन प्रत्येक मतदाता का टैम्परेचर स्क्रिनिंग के लिए मतदान केन्द्र वार एएनएम और आशा कर्मी को चिन्हित करने का निर्देश दिया. इस बैठक में अपर समाहर्ता अवधेश राम, उप विकास आयुक्त अजय कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार और जिले में पदस्थापित सभी वरीय उप समाहर्ता पदाधिकारी भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details