मधुबनीः जिले में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने की. बैठक के दौरान डीएम ने कोविड 19 गाइडलाइन्स का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस समारोहकी तैयारी के निर्देश दिए.
ई-कार्ड के माध्यम से किया जाएगा आमंत्रित
डीएम अमित कुमार ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर किसी भी तरह की झांकी या प्रदर्शनी का आयोजन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आमंत्रण कार्ड प्रिंट नहीं किया जाएगा. सभी को ई-कार्ड के माध्यम से आमंत्रित किया जाएगा. जिला प्रशासन स्वतंत्रता सेनानी का सम्मान उनके घर भेजेगा.