बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DM अमित कुमार के अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण की समीक्षा बैठक - जिला बाल संरक्षण की समीक्षा बैठक

जिला पदाधिकारी अमित कुमार के अध्यक्षता में मंगलवार को जिला बाल संरक्षण की समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान डीएम ने बाल श्रम पर विशेष चर्चा की और कहा बाल श्रम दंडनीय अपराध है. इसकी जांच कर बाल श्रम अपराध को रोकें. साथ ही डीएम ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया.

DM held review meeting regarding child protection
DM held review meeting regarding child protection

By

Published : Mar 17, 2021, 12:32 PM IST

मधुबनी: मंगलवार को जिलाधिकारी अमित कुमार ने समाहरणालय सभागार में सभी उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग-सह-जिला बाल संरक्षण निदेशक, एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी के साथ जिला बाल संरक्षण से संबंधित संयुक्त समीक्षा बैठक किया.

यह भी पढ़ें -बेगूसराय: मद्य निषेध और भूमि विवाद संबंधी मामलों को लेकर डीएम और एसपी ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

बैठक में जिला पदाधिकारी ने बाल अधिकारों और संरक्षण से संबंधित गतिविधियों के प्रभावी समन्वयन और कार्यान्वयन पर समीक्षा कर आवश्यक निर्देश भी दिए. वहीं, किशोर न्याय परिषद, मधुबनी में सभी लंबित मामला का निष्पादन जल्द करने का निर्देश दिया.

डीएम ने बाल श्रम पर विशेष चर्चा की और कहा बाल श्रम दण्डनीय अपराध है. इसकी जांच कर बाल श्रम अपराध को रोकें. जिले के सभी प्रखण्डों में प्रखण्ड स्तरीय, पंचायत स्तरीय, वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति का भी गठन किया, जिसका देख-रेख उप विकास आयुक्त और जिला पंचायत राज पदाधिकारी को सौंपा गया.

यह भी पढ़ें -CM का आदेश- शराब के धंधेबाजों पर कसें नकेल, माफियाओं को पकड़ने के लिए चलाएं अभियान

साथ ही विशेष किशोर पुलिस इकाई, मधुबनी और प्रत्येक थानों में मनोनित बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा किये जा रहे कार्य, बच्चों को संबंधित बोर्ड अथवा समिति के समक्ष उपस्थापन समेत अन्य कार्यों की स्थिति की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details