मधुबनी:जिले में बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इस क्रम में जिलाधिकारी खुद विधानसभा में तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. डीएम डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे और पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश की ओर से संयुक्त रूप से खजौली विधानसभा में बैठक का आयोजन किया गया.
मधुबनी: आगामी चुनाव को लेकर DM ने की समीक्षा बैठक, दिए कई दिशा-निर्देश - बिहार महासमर 2020
आगामी चुनाव को लेकर बिहार में तैयारियां अंतिम चरण में हैं. चुनाव आयोग और राजनीतिक दलों के साथ-साथ जिला प्रशानस भी सक्रिय नजर आ रहा है.
बैठक में निर्वाची पदाधिकारी, सभी एआरओ, बीडीओ, सी, एसएचओ, सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने पीसीसीपी टैंगिंग एक बार फिर चेक करने,12 डी पोस्टल बैलट फॉर्म, पीडब्लयूडी 80 से अधिक आयु मतदाता को बटंवा कर उनसे तामीला लेने का निर्देश दिया. साथ ही बीएलओ के सेक्टर ऑफिसर से प्रतिदिन रिव्यू करने की भी बात कही.
डीएम ने दिए निर्देश
मौके पर डीएम ने सेक्टर अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारियों को इस एएमएफ की सुविधा को पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही पोलिंग पार्टी को डिस्पैच करने के लिए आवश्यक तैयारी करने की भी बात कही. एफएसटी के सभी पदाधिकारियों को सघन वाहन चेकिंग करने और एमसीसी के उल्लंघन के लिए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकरी के साथ, एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश, आईएएस प्रीति, ओएसडी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.