बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में डीएम और एसपी ने लिया कोरोना टीका - मधुबनी में कोरोना

मधुबनी में डीएम और एसपी ने कोविड-19 का टीका लिया. बोले, वायरस को जड़ से खत्म करने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है. कोविड-19 से स्थाई निजात के लिए जरूरी है.

डीएम और एसपी ने लिया टीका
डीएम और एसपी ने लिया टीका

By

Published : Feb 6, 2021, 9:35 PM IST

मधुबनीः कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग कृतसंकल्पित है. जिले में 5 फरवरी तक स्वास्थकर्मियों को टीकाकरण किया गया. जिसके लिए 22 सत्र स्थल बनाया गया था. जिसमें लगभग 13000 कर्मियों को टीका दिया जा चुका है. शनिवार को फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकारण अभियान शुरू किया गया. टीकाकरण का शुरुआत जिलाधिकारी डॉ अमित कुमार तथा पुलिस अधीक्षक डॉ सत्य प्रकाश ने टीका लगाकर किया.

टीका लेते अधिकारी

आधे घंटे तक रहे ऑब्जर्वेशन रूम में
टीका लगने के बाद आधे घंटे तक जिलाधिकारी ऑब्जर्वेशन रूम में ही बैठे रहे. उसके बाद सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने टीकाकरण का प्रमाण पत्र दिया. जिले में फ्रंटलाइन वर्कर के टीकाकरण के लिए 3 टीकाकरण सत्र स्थल बनाया गया है. जिसमें सदर अस्पताल मधुबनी, एसएसबी कैंप राजनगर, एसएसबी कैंप जयनगर में टीकाकरण किया जा रहा है. जिसमें सदर अस्पताल में 150 तथा राजनगर 100, जयनगर में 100 का लक्ष्य रखा गया.

डीएम और एसपी ने लिया टीका

ये भी पढ़ें- बिहार में ई-वेस्ट बना सिरदर्द, मंडरा रहा रेडिएशन का खतरा ! ये रही वजह

पूरी तरह सुरक्षित है वैक्सीन
शनिवार को सदर अस्पताल में डीएम डॉ. अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश ने अपना टीकाकरण कराया. टीका लेने के बाद डीएम ने कहा, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. इसमें किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है. मैं वैक्सीन ले चुका हूं. और पूरी तरह स्वस्थ हूं. मुझे वैक्सीन लेने के बाद किसी प्रकार की शारीरिक पीड़ा नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details