मधुबनीः कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग कृतसंकल्पित है. जिले में 5 फरवरी तक स्वास्थकर्मियों को टीकाकरण किया गया. जिसके लिए 22 सत्र स्थल बनाया गया था. जिसमें लगभग 13000 कर्मियों को टीका दिया जा चुका है. शनिवार को फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकारण अभियान शुरू किया गया. टीकाकरण का शुरुआत जिलाधिकारी डॉ अमित कुमार तथा पुलिस अधीक्षक डॉ सत्य प्रकाश ने टीका लगाकर किया.
आधे घंटे तक रहे ऑब्जर्वेशन रूम में
टीका लगने के बाद आधे घंटे तक जिलाधिकारी ऑब्जर्वेशन रूम में ही बैठे रहे. उसके बाद सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने टीकाकरण का प्रमाण पत्र दिया. जिले में फ्रंटलाइन वर्कर के टीकाकरण के लिए 3 टीकाकरण सत्र स्थल बनाया गया है. जिसमें सदर अस्पताल मधुबनी, एसएसबी कैंप राजनगर, एसएसबी कैंप जयनगर में टीकाकरण किया जा रहा है. जिसमें सदर अस्पताल में 150 तथा राजनगर 100, जयनगर में 100 का लक्ष्य रखा गया.