बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: बसंत पंचमी को लेकर DM-SP ने अधिकारियों संग की बैठक, जारी किया निर्देश

डीएम और एसपी ने बसंत पंचमी और मैट्रिक परीक्षा को लेकर बैठक किया. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करने समेत कई आवश्यक निर्देश जारी किया.

जिलाधिकारी ने की बैठक
जिलाधिकारी ने की बैठक

By

Published : Feb 15, 2021, 6:45 AM IST

Updated : Jun 7, 2021, 10:19 PM IST

मधुबनी:बसंत पंचमी, मैट्रिक परीक्षा और पैक्स चुनाव 2021 को लेकर जिलाधिकारी अमित कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश ने बैठककिया. इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कई आवश्यक निर्देश जारी किया है. इस दौरान उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:Exclusive: कोरोना से तेज फैल रही अफवाह- 'वैक्सीन लगवाई तो मर जाएंगे'

अधिकारी ने जारी किया निर्देश
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पैक्स चुनाव 2021, बसंत पंचमी और आगामी मैट्रिक परीक्षा को लेकर निर्देश जारी किया. उन्होंने कहा कि पैक्स चुनाव 2021 के अवसर पर बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के माध्यम से दिए गए सभी निर्देशों का अनुपालन किया जाए. साथ ही पैक्स चुनाव 2021 को सफल, शांतिपूर्ण, स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराया जाना है. जिले के 17 प्रखण्ड के 72 पैक्स के 260 मतदान केन्द्र पर मतदान होना है. मतदान के लिए 17 प्रखण्डों में 14 जोन, 28 सेक्टर और 73 पीसीसीपी को प्रति नियुक्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें:VIDEO: इतनी हैवानियत तालिबान में भी नहीं होगी, एक घसीटता रहा, दूसरा पीटता रहा

गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश जारी
बसंत पंचमी को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित की जाए. स्थानीय स्तर पर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया जाए. विसर्जन में अबीर-गुलाल का प्रयोग वर्जित है. मूर्ति विसर्जन में भीड़ न लगाने का आदेश जारी किया गया. साथ ही साथ अगामी मैट्रिक परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के माध्यम से दिए गए गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन कराने का आदेश दिया.

कार्रवाई करने की चेतावनी
अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी वीक्षक/निरीक्षक के पास आईडी कार्ड होना चाहिए, नहीं तो केन्द्राधीक्षक पर कार्रवाई करने का चेतावनी दी गई है. सभी परीक्षा केन्द्रों के गेट के आस-पास भीड़ न होने दें. केन्द्र के इर्द-गीर्द के सभी साइबर कैफे, फोटो स्टेट का निरीक्षण मजिस्ट्रेट के माध्यम से करने का आदेश जारी किया गया.

Last Updated : Jun 7, 2021, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details