बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डीएम अमित कुमार ने मधुबनी मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण - bihar news

मधुबनी में जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने बुधवार को मधुबनी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए डॉक्टरों को जरूरी निर्देश भी दिए.

मधुबनी
मधुबनी मेडिकल कॉलेज

By

Published : Apr 15, 2021, 10:18 AM IST

मधुबनी: जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने बुधवार को मधुबनी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने अस्पताल और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें :औरंगाबाद: कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पूरे शहर में बने सात कंटेनमेंट जोन

अलर्ट है जिला प्रशासन
सूबे में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसलिए जिला प्रशासन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर अलर्ट मोड पर है. इसी क्रम में जिला पदाधिकारी अमित कुमार के द्वारा बुधवार को मधुबनी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया गया. इस दौरान जिला पदाधिकारी ने आरटीपीसीआर टेस्ट सेंटर का भी निरीक्षण किया. साथ ही हॉस्पिटल में कार्यरत सभी चिकित्सा कर्मी और अन्य के साथ चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी ली.

डॉक्टरों को दिए आवश्यक निर्देश
कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने डॉक्टरों को चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर जरूरी निर्देश दिए. जिले में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है इसे रोकने के लिए चिकित्सा व्यवस्थाओं का दुरुस्त होना बहुत जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details