मधुबनी:कोरोना के दूसरे लहर में संक्रमण का तेजी से फैलाव हो रहा है. इसे देखते हुए डीएम अमित कुमार ने मंगलवार को कोविड केयर सेंटर झंझारपुर का निरीक्षणकिया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. साथ ही जिलाधिकारी ने अररिया संग्राम में बन रहे मिथिला हाट का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि मिथिला हाट के बनने का निर्धारित समय 31 दिसंबर 2021 तक है.
यह भी पढ़ें -भागलपुर: DM ने क्वारंटीन सेंटर का किया औचक निरीक्षण, जारी किया निर्देश
कोविड केयर सेंटर झंझारपुर का डीएम अमित कुमार ने मंगलवार को निरीक्षणकिया. इस दौरान डीएम ने सबसे पहले अनुमंडल अस्पताल कैंपस में संचालित केयर सेंटर पर पहुंचकर चिकित्सकों से मरीजों को दी जाने वाली सुविधा, दवा और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इमरजेंसी की स्थिति में झंझारपुर से रामपट्टी हेल्थ केयर भेजे जाने की व्यवस्था की भी जानकारी ली.
डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक
डीएम अमित कुमार ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में 20 कमरे में 40 मरीजों के रखने की समुचित व्यवस्था है. वर्तमान में 4 मरीज भर्ती हैं. भर्ती मरीजों में झंझारपुर थाना के एसआई मिथिलेश कुमार सिंह और फुलपरास के बीसीओ सूरज कुमार से डीएम ने उनका हालचाल जाना. उन्होंने बताया कि भर्ती मरीजों की देखभाल करना, उचित दवा और भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करना हमारी टीम का काम है. डीएम ने चिकित्सक, एसडीओ एवं बीडियो के साथ समीक्षा बैठक भी की.