बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: पुलिस ने 6 दिनों के अंदर ही अगवा इंजीनियर को किया बरामद - 6 दिनों के अंदर अपह्रत को खोजा

पुलिस कप्तान ने बताया कि FIR दर्ज होते ही 4 सदस्यों की टीम गठित की गई थी. जो लगातार जुटी रही. उन्हीं के प्रयासों से इंजीनियर को सकुशल खोजा जा सका.

सतीश चंद्र, डीएसपी

By

Published : Jun 6, 2019, 10:59 PM IST

मधुबनी: जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक अगवा इंजीनियर को 6 दिनों के भीतर खोज निकाला है. साथ ही इस मामले में तीन आरोपियों की भी गिरफ्तारी हुई है. ये इंजीनियर बेनीपट्टी का रहने वाला बताया जाता है. पुलिस इसे अपनी बड़ी सफलता मान रही है.

जानकारी देते डीएसपी

पूरा मामला
बीते छह दिन पहले बिजली विभाग के एक इंजीनियर के अपहरण की शिकायत पुलिस को मिली थी. इंजीनियर ईद मनाने के लिए अपने ननिहाल गया हुआ था. जहां कुछ अपराधियों ने उसे किडनैप कर लिया. अपराधियों ने परिजनों से 25 लाख रुपए की फिरौती की डिमांड रखी थी. पुलिस ने उस अपहृत को ढूंढ लिया है.

शिकायत मिलते ही जांच में जुटी पुलिस
इंजीनियर के नाना ने 1 जून को थाने में अपहरण की एफआईआर दर्ज करवाई थी. बीते 2 जून को अपहरणकर्ताओं ने 25 लाख रुपये की फिरौती की डिमांड रखी. जिसके बाद पुलिस इंजीनियर की बरामदगी में जुट गई थी. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. छह दिनों बाद उसे सकुशल पुणे से बरामद किया गया. वहीं, पुलिस कप्तान ने बताया कि एफआईआर दर्ज होते ही चार सदस्यों टीम गठित की गई थी. जो लगातार जुटी रही. उन्हीं के प्रयासों से इंजीनियर को सकुशल खोजा जा सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details