मधुबनी:डीएम अमित कुमार की अध्यक्षता में आयोजना क्षेत्र के सीमांकन प्रस्ताव पर विचार-विमर्श के लिए बैठक का ओयाजन किया गया. इस दौरान उप विकास आयुक्त, वरीय उप समाहर्ता विकास शाखा प्रभारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद्, मधुबनी समेत कुछ पंचायतों के प्रतिनिधि और मुखिया भी उपस्थित थे.
मधुबनी: DM अमित कुमार की अध्यक्षता में बैठक, सीमांकन प्रस्ताव पर तैयार किया गया मास्टर प्लान - madhubani news
मधुबनी में डीएम अमित कुमार की अध्यक्षता में मास्टर प्लान तैयार करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया. आयोजना क्षेत्र के सीमांकन प्रस्ताव पर विचार-विमर्श के लिए यह बैठक बुलाई गई.
meeting in madhubani
यह भी पढ़ें-6 मार्च से JDU के सभी विधानसभा प्रभारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
जिला पदाधिकारी ने दिये निर्देश
- 1 मार्च 2021 तक आयोजना क्षेत्र के सीमांकन के सुझाव को लिए दावा, आपत्ति जिला विकास शाखा, मधुबनी के अलावा जिला पदाधिकारी, मधुबनी के ईमेल आईडी पर भेजा जा सकता है.
- ताकि प्रस्ताव का प्रारूप प्रकाशन जिला वेबसाइट पर आयोजनों के अवलोकन के लिए उपलब्ध कराया जा सके.