मधुबनी:जिलाधिकारी अमित कुमार झंझारपुर प्रखंड के नवानी गांव सरकार के विशेष सचिव चंचल कुमार के गांव पहुंचे. जहां विशेष सचिव के आवास पर जिलाधिकारीअमित कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश ने चंचल कुमार को मिथिला पेंटिंग, पाग और दुपट्ट पहनाकर स्वागत किया.
ये भी पढ़ें- जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में लालू यादव की रांची हाईकोर्ट में आज सुनवाई
मिथिला परम्परानुसार हुआ स्वागत
वहीं, अपने आवास पर जिलाधिकारी को चंचल कुमार एवं उनकी पत्नी ने मिथिला परम्परानुसार स्वागत किया. इस मौके पर पूर्व प्रमुख सह पंचायत समिति सदस्य अनुप कश्यप ने जिलाधिकारी को गांव की जन समस्याओं के संबंध में अवगत कराते हुए सुगरवे नदी पर बने सलुइस गेट का उपयोग नहीं होने और गांव में बने स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति नहीं रहने से होने वाली समस्याओं को सामने रखा.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक : विस्फोटक ले जा रहे ट्रक में धमाका, आठ मजदूरों की मौत, पीएम ने जताया दुख
मौके पर कई लोग मौजूद
इस मौके पर झंझारपुर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार चौधरी, अररिया ओपी प्रभारी जितेंद्र साहनी, अनुप कश्यप, अजय कुमार दास, पंकज कुमार दास आदि लोग मौजूद थे. मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गई. जिलाधिकारी के आने से लोगों को समस्या दूर होने की आशा जगी.