मधुबनीः कृषि जागरूकता महाभियान (रबी 2019-20) के तहत जिला स्तरीय रबी कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. आयोजन की अध्यक्षता जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की देखरेख में की गई. आयोजन में बीज प्रत्यक्षण और वैज्ञानिक खेती के बारे में तमाम जानकारी दी गई.
वैज्ञानिक खेती करने पर जोर
आयोजन में मिट्टी नमूना संग्रहण और सॉयल हेल्थ कार्ड की उपयोगिता के बारे में बताया गया. इसके साथ ही मौसम के बदलते परिप्रेक्ष्य में जीरो टीलेज से गेंहू की खेती और किसान की आमदनी दोगनी करने के बारे में जानकारी दी गई. वहीं, रबी दलहनी फसलों की वैज्ञानिक खेती के साथ ही फल और सब्जी की वैज्ञानिक खेती करने पर भी जोर दिया गया. आयोजन में वैज्ञानिक खेती से होने वाले लाभ के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. वहीं, कृषी विभाग से जुड़े सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी जिले के सभी किसानों तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया.
दिप प्रज्वलित करते कार्यक्रम में शामिल लोग ये रहे मौजूद
उप निदेशक(षष्य) बीज निरीक्षण सनत कुमार जयपुरियार ने कहा कि जो भी प्रत्यक्षण का कार्य होगा. लक्ष्य के हिसाब से 120 प्रतिशत किसानों का चयन किया जाएगा. चयनित किसानों में से ही लक्ष्य को प्राप्त करना है. इस अवसर पर सुधीर कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, श्मगलानंद झा, कार्यक्रम समन्वयक-सह-प्रधान, के.वाई.यू. बेनीपट्टी, डा. सुधीर दास, कार्यक्रम समन्वयक-सह-प्रधान, के.वाई.यू. सुखेत, झंझारपुर, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, समेत सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी/सभी बी0टी0एम0/सभी ए0टी0एम0/सभी कृषि समन्वयक/सभी प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, सभी किसान सलाहकार समेत प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे.