बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में मतदान को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर सील, 4 विधानसभा सीटों पर कल वोटिंग - बिहार महासमर 2020

डीएम डॉ. नीलेश रामचंद्र ने कहा कि झंझारपुर, राजनगर, फुलपरास एवं मधुबनी विधानसभा सीट के लिए 3 नवंबर को मतदान होना है. मधुबनी विधानसभा में 500 बूथ, राज नगर में 461 बूथ, झंझारपुर में 458 बूथ एवं फुलपरास में 486 बूथों पर मतदान होगा.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : Nov 2, 2020, 8:29 AM IST

मधुबनी: जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रों में 3 नवंबर को मतदान होना है. इसकी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र ने कहा कि मधुबनी, राजनगर, झंझारपुर विधानसभा का चुनाव होना है. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है.

3 नवंबर को होना है मतदान
डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र ने कहा कि झंझारपुर, राजनगर, फुलपरास एवं मधुबनी विधानसभा सीट के लिए 3 नवंबर को मतदान होनी है. मधुबनी विधानसभा में 500 बूथ, राज नगर में 461 बूथ, झंझारपुर में 458 बूथ एवं फुलपरास में 486 बूथों पर मतदान होगा. जिले में कुल 65 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां एरिया डोमिनेशन में भेजी गई है. इसके अतिरिक्त जिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 17 मामले सामने आए हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

इंडो-नेपाल बॉर्डर सील
डीएम ने कहा कि सीआरपीएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी के जवानों को लगाया गया हैं. इंडो-नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया गया है एवं अंतर जिला सीमा को भी सील करने का निर्देश दिया गया है. चेकिंग करने के बाद ही वाहन का आवागमन किया जा रहा है. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. किसी भी प्रकार की समस्या के लिए जिले में कंट्रोल रूम बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details