बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर जिला पदाधिकारी की बैठक, दिए दिशा-निर्देश - मधुबनी की खबर

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर जिले में बैठक की गई. इसमें जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. साथ ही कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर विशेष सावधानी बरतने को कहा.

MADHUBANI
DM की बैठक

By

Published : Apr 20, 2021, 1:07 PM IST

मधुबनी:कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. जिला पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम एवं विधि-व्यवस्था को लेकर एक बैठक की गई. इस बैठक में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ जिला सभागार में बैठक आयोजित की गयी.

ये भी पढ़ें... नालंदा में पर्व-त्योहार के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के लेकर बैठक

मौके पर कई अधिकारी रहे मौजूद
इस बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा सिविल सर्जन, स्थापना उप समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी-सह-जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, नगर परिषद, प्रभारी पदाधिकारी, जिला विकास शाखा, योजना पदाधिकारी, मधुबनी एवं जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें...लखीसराय में कोरोना संक्रमण को लेकर प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने की बैठक, दिए कई दिशा-निर्देश

कोरोना से निपटने के लिए दिये कई निर्देश
बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी अमित कुमार नेकोरोना जैसी महामारीसे निपटने एवं बचने के लिए विस्तृत जानकारी देते हुए कहा 15 मई तक सभी सरकारी और निजी ऑफिस 5 बजे बंद करने होंगे. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि कोविड-19 संबंधी सभी तरह की जांच की रिपोर्ट जांच के दिन मिलनी चाहिए. ताकि संक्रमित व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जा सके.

ये भी पढ़ें...नालंदा में पर्व-त्योहार के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के लेकर बैठक

भीड़-भाड़ वाले स्थलों को बंद करने का निर्णय
इसके साथ ही बिहार सरकार के आदेशानुसार जिले के सभी सार्वजनिक स्थल मंदिर, मस्जिद, भीड़-भाड़ वाले स्थलों को बंद करने का निर्णय दिया गया. सभी जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी को कन्टेंमेंट जोन का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. आम लोगों में जागरुकता फैलाने हेतु पंचायत स्तर पर मुखिया को माइकिंग की व्यवस्था करनी होगी. नगर निकायों के माध्यम से मास्क, सैनिटाईजर का वितरण किया जाना है.

लोगों को जागरूक करने का निर्देश
जिला पदाधिकारी ने कोविड-19 संक्रमण से बचने हेतु आवश्यक उपाय के बारे में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने हेतु जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, मधुबनी को निर्देश दिया. कला जत्था टीम के द्वारा मैथली भाषा में नाटक कर वीडियो सूट करके सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाये. जिले के सभी संगठनों के स्वंयसेवकों से वॉलेंटियर के माध्यम से आम लोगों को मास्क और टीका हेतु जागरूक करने का अनुरोध किया. सभी 48 फ्लाईंग स्क्वायड टीम को एक्टिव रहने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details