बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनीः 'अभ्युदय' जरूरतमंदों के बीच कर रहा राशन का वितरण, सैकड़ों परिवारों को मिला लाभ - अभ्युदय के अध्यक्ष

'अभ्युदय' संस्था लगातार जरूरतमंदों तक राशन पहुंचा रहा है. इसी क्रम में पंडौल प्रखंड के ककना गांव सहित अन्य गांवों के दर्जनों गरीब परिवारों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : May 13, 2020, 8:24 AM IST

मधुबनीः 'विपत्ति के समय में मिथिला के किसी भी ग्रामीण को भूखे नहीं रहने देंगे' इसी संकल्प के साथ स्वयंसेवी संस्था 'अभ्युदय' जिले के विभिन्न गांवों में राहत अभियान चला रहा है. करीब दो महीने से लगातार यह अभियान जारी है. अभ्युदय के अध्यक्ष और युवा भाजपा नेता विभय कुमार झा इसका नेतृत्व कर रहे हैं.

पंडौल प्रखंड में राशन का वितरण
इसी क्रम में विभय कुमार झा को जानकारी मिली कि पंडौल प्रखंड के कुछ गांवों में लोगों के पास राशन की समस्या है. जिसके बाद स्थानीय युवा भाजपा नेता श्याम योगी के माध्यम से ककना गांव सहित अन्य गांवों में जरूरतमंदों के बीच राशन उपलब्ध कराया गया. यहां दर्जनों परिवारों के बीच राशन का वितरण किया गया.

जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराते अभ्युदय के सदस्य

जुड़ रहे हैं युवा
राशन में चावल, दाल, आटा, बिस्कुट और साबुन समित कई सामग्री शामिल थे. श्याम योगी ने कहा कि यह विपरित समय है. जिसने गरीबों को काफी प्रभावित किया है. ऐसे में संस्था लगातार लोगों की सेवा कर रही है. अभ्युदय ने मिथिला खासकर मधुबनी में एक अलग प्रकार का अभियान चलाया है. युवा साथी लगातार इससे जुड रहे हैं. उन्होंने बताया कि संस्था के माध्यम से सैकड़ों परिवारों तक लाभ पहुंचा जा चुका है. जो कि आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details