मधुबनी:बिहार के मधुबनी में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए सीएसपी संचालक के साथ हुए लूट का खुलासा (Disclosure of robbery case from CSP operator) कर दिया है. पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेस कर लूटकांड का खुलासा किया. जहां उन्होंने बताया की मई महीना में खजौली थानान्तर्गत सुक्की गांव में सीएसपी संचालक अवधेश प्रसाद यादव को अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 6 लाख 34 हजार रुपया, एटीएम, चेक बुक और अन्य कागजात लूट लिया था. इस घटना को लेकर खजौली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें-CSP संचालक ने लूट का रचा स्वांग, पुलिस का चला डंडा तो बोला- मैं ही हूं लुटेरा
सीएसपी से लूटकांड का खुलासा: एसपी सुशील कुमार ने बताया कि कांड के उदभेदन और अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर राजीव कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. विशेष टीम द्बारा छापेमारी के क्रम में दो अपराधकर्मी लाइनर सुमन कुमार और मुलायम सिंह यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया. इस घटना में शामिल अन्य तीन फरार अपराधियों में राजा बाबू शर्मा और चतुरानदं सिंह को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. इन अभियुक्तों के साथ अन्य अपराधकर्मी चंदन साह को भी गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके पास से अवैध पिस्टल, गोली, मैगजीन और चोरी की मोटरसाईकिल बरामद किया गया.