मधुबनी:बिहार में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. मधुबनी में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. इस पर आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय का दावा है कि बाढ़ को लेकर पहले ही तैयारी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि विभाग हर स्तर पर मुस्तैदी बरत रहा है.
बोले आपदा प्रबंधन मंत्री- सरकार की तैयारी पूरी, बाढ़ से बचने के कर रहे हैं हरसंभव प्रयास
आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने दावा किया है सरकार की ओर से तैयारी मजबूत है. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. बाढ़ से बचने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
दरअसल, मधुबनी नेपाल से सटे तराई क्षेत्र के अंतर्गत आता है. बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण कमला और कोसी नदियों में पानी का स्तर काफी बढ़ चुका है. ऐसे में नदी किनारे बसे ग्रामीणों को बाढ़ का भय सताने लगा है.
'सरकारी स्तर पर की गई है तैयारी'
आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि मधुबनी बड़ा जिला है. बाढ़ से नुकसान नहीं पहुंचे इसके लिए सभी कमजोर बांधों की मरम्मत हो चुकी है. अधिकारी 24 घंटें बांध पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. ऊंचे स्थलों का भी चयन किया जा चुका है. मंत्री ने दावा किया है कि प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.