बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: लॉक डाउन के बावजूद सड़कों पर दिख रही चहल पहल - लॉकडाउन के चौथे दिन

शहर में कई जगह बेवजह बाहर निकले लोगों ने पुलिस की मुसीबतें बढ़ा दीं. रोके जाने पर लोग पुलिसकर्मियों से उलझने लगे. इस पर पुलिसकर्मी लोगों से हाथ जोड़कर विनती करते रहे. वहीं, लोगों की बेफिक्री में कोई कमी नहीं आई और सड़कों पर चहल-पहल बराबर बनी रही.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : Mar 26, 2020, 3:30 PM IST

मधुबनी:कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में 21 दिनों तक घोषित लॉकडाउन है. लॉकडाउन के आज चौथे दिन होने के बावजूद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. आलम यह है कि शहरवासी सामान खरीदारी करने के बहाने घरों से बाहर सड़कों पर आ जा रहे हैं. वहीं, सरकार और जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है.

सड़कों पर स्थानीय भीड़

बेवजह इधर-उधर चक्कर लगाते दिखे लोग
शहर में कई जगह बेवजह बाहर निकले लोगों ने पुलिस की मुसीबतें बढ़ा दीं. रोके जाने पर लोग पुलिसकर्मियों से उलझने लगे. इसपर पुलिसकर्मी लोगों से हाथ जोड़कर विनती करते रहे. वहीं, लोगों की बेफिक्री में कोई कमी नहीं आई और सड़कों पर चहल-पहल बराबर बनी रही. दरअसल पूरे दिन लोग सब्जी, दूध और राशन की दुकानों के अलावा रोड पर फलों के ठेलों से लोग फल खरीदते नजर आए. कई युवा तो बाइक से बेवजह इधर-उधर चक्कर लगाते दिखाई दिए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सभी तरह के परिवहन पर लगी है रोक
रोड पर दो पहिया वाहन चालक बड़ी संख्या में नजर आए तो ऑटो, ई रिक्शा भी फर्राटे भरत दिखे. मौके पर स्थानीय लोगों ने कहा कि बिना काम के किसी को बाहर नहीं निकलना चाहिए. यह लापरवाही भरा रवैया है. इस बीच परिवहन विभाग ने ई रिक्शा, ऑटो सहित सभी तरह के दोपहिया, तीन पहिया वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है. इसके बाजवूद लोग नहीं मान रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details