मधुबनी: मधुबनी (Madhubani News) के बिस्फी थाना क्षेत्र के मिल्लत चौक के पास डूबने से तीन युवकों (Death Due To Drowning) की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार रविवार को परिवार के एक शादी समारोह में पांच युवक शामिल होने के लिए आए थे. सोमवार को सभी युवक घूमने निकले और एक गड्ढे में स्नान करने के दौरान तीन लोग डूब गए.
यह भी पढ़ें-Madhubani News : जयनगर में अवैध हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार
तीन की मौत
गड्ढे में नहाने के क्रम में डूबने से तीन लोगोंं की मौत हो गई है जबकि दो की जान ग्रामीणों ने बचा ली. दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवक को गंभीर हालत में पीएचसी अस्पताल ले जाया जा रहा था. उसी दौरान अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
परिवार में कोहराम
मृतक युवक की पहचान मो इमरान के 16 वर्षीय पुत्र आमिल , मो अफान के 16 वर्षीय पुत्र सहजान, मो शकील के 17 वर्षीय पुत्र मोजमिल के रूप में की गई है. सभी युवक मुंबई से 12वीं की परीक्षा देकर लौटे थे. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.