मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में खेत से एक युवक का शव बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया गया है. घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र की है. शव की पहचान बसैठ निवासी वार्ड नो 11 के दिगंबर झा के 23 वर्षीय पुत्र प्रह्लाद झा के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ेंः Madhubani News: मधुबनी में तालाब में डूबने से छात्र की मौत, मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ हादसा
परिजनों को रो रोकर बुरा हालः घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. मृतक की मां का रो रो कर बुरा हाल हो चुका था. बेहोशी की हालत आ गई थी. मृतक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को बाइक से दो व्यक्ति आया था. उसे अपने साथ बुलाकर ले गया. सुबह उसकी लाश खेत में मिली है. मृतक के नाक और आंख के पास जख्म के निशान हैं.