मधुबनी:पुलिस ने धौरी नदी में झाड़ी से शनिवार को लवारिस हालत में एक युवक की सिर कटी क्षतविक्षत लाश बरामद की. पुलिस ने मृतक के परिजनों की सूचना पर शव बरामद किया. घटना लदनियां थाना क्षेत्र के हरही गांव की है.
मधुबनी में युवक का सिर कटा शव बरामद - dead body of young man found
मधुबनी जिले में पुलिस ने धौरी नदी में झाड़ी से लवारिस हालत में एक युवक का सिर कटा क्षतविक्षत शव बरामद किया. घटना लदनियां थाना क्षेत्र के हरही गांव की है.
ये भी पढ़ें-पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में जब्त की शराब, होली पर्व को लेकर हुई कार्रवाई
जांच में जुटी पुलिस
लदनिया थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया की पुलिस ने शव बरामद किया है. मृतक की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के खैरामाट गांव निवासी 20 वर्षीय सरोज कुमार यादव के रुप में की गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों के मुताबिक मृतक का अपहरण 2 मार्च की शाम उनके दरवाजे से ही हो गया था. जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.