मधुबनी: बिहार केमधुबनी में युवती का शव बरामद (Dead body of Young Girl found in Madhubani) किया गया है. जिले के आंध्रामठ थाना क्षेत्र में गड्ढे में बोरे में बंद युवती का शव को पाची नदी किनारे बरामद किया गया है. बताया जाता है कि शव तीन चार दिन पुराना है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मामला मखनाहा गांव का है.
पढ़ें- दो बच्चों की मां की हत्या कर शव को फेंका, पुलिस कर रही जांच
नदी किनारे युवती का शव बरामद:मामला मधुबनी जिले के आंध्रामठ थाना क्षेत्र के मखनाहा गांव स्थित पाची नदी किनारे का है. गांव के लोगों ने नदी किनारे एक बोरे में बंद युवती के शव देखा जो बहुत ज्यादा दुर्गंध दे रहा था. शव के दुर्गंध देने के कारण बताया जाता है कि शव तीन या चार दिन पुराना है. शव मिलने की जानकारी के बाद पुलिस ने युवती के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
पढ़ें- मधुबनी जज हमला: आरोपी दोनों पुलिस अधिकारी झंझारपुर उपकारा से रिहा, पटना हाईकोर्ट से मिली थी बेल
एक अन्य शव बरामद किया: वहीं, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि करीब 20 वर्षीय युवती का शव गांव के नदी किनारे से बरामद किया गया है. शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. उसके बाद बताया कि पिछले सप्ताह एक और मामले में जिले के झंझारपुर प्रखंड के रैयाम गांव में भी एक महिला का शव बरामद (Dead body of Woman found in jhanjharpur) किया गया था. पुलिस दोनों गांवों से शव मिलने के मामले में जांच पड़ताल में जुटी है.