मधुबनी: रहिका थाना क्षेत्र के जगतपुर पंचायत के मिठौली गांव में तालाब के पास से एक छात्रा का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान मिठोली गांव के निवासी संजीव कुमार सिंह की 14 वर्षीय बेटी खुशी कुमारी के रूप में हुई है. पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई है.
मधुबनी: तालाब से मिला छात्रा का शव, जांच में जुटी पुलिस - dead body of girl found from pond
घटना के बारे में परिजन ने बताया कि चार दिन पहले बच्ची मिडिल स्कूल में पढ़ने गई थी. उसके बाद घर नहीं लौटी.
क्या है पूरा मामला
घटना के बारे में परिजन ने बताया कि चार दिन पहले बच्ची मिडिल स्कूल में पढ़ने गई थी. उसके बाद घर नहीं लौटी. पिछले चार दिन से इस बच्ची की खोजबीन की जा रही है. शनिवार को जगतपुर के मोइन बांध के समीप एक तालाब के किनारे बच्ची के कपड़े और चप्पल को लोगों ने देखा. इसके बाद लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी गांव के अन्य लोगों को दी. लोगों ने तुंरत ही तालाब में छानबीन शुरू कर दी.
जांच में जुटी पुलिस
कुछ ही देर के बाद छात्रा का शव गहरे पानी में मिला. ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.