मधुबनी: बिहार के मधुबनी में डूबे गए तीन बच्चों में से एक की तलाश कर ली (Child found in Kosi River in madhubani) गई है. एसडीआरएफ की टीम को तीन दिन के बाद यह सफलता मिली. गौरतलब है कि तीन दिन पहले मधुबनी के कोसी नदी की शाखा स्थित बकुआ घाट पर तीन बच्चों का पैर फिसल गया था. जिससे तीनों की नदी में डूबने से मौत हो गई थी. फिलहाल दो बच्चों के शव की तलाश अभी भी जारी है.
ये भी पढ़ें-मधुबनी में तीन बच्चे नदी में डूबे, परिवार में पसरा मातम
एक बच्चे का शव बरामद:मधुबनी के मधेपुर थाना क्षेत्र के बकुआ पंचायत में तीन दिन पहले डूबे गए तीन बच्चों में से एक की तलाश कर ली गई है. एसडीआरएफ की टीम पिछले तीन दिनों से बच्चों के शव की तलाशी अभियान चला रही थी. जिसके बाद मृत सुमन कुमार के शव को घटनास्थल से लगभग 20 किलोमीटर दूरी से प्राप्त कर लिया गया. जिसके बाद मृतक बच्चे के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.
बाकी बच्चों की तलाश जारी:कोसी नदी में तीन बच्चों की डूबने से मौत हुई थी. जिनमें से एसडीआरएफ की टीम केवल एक बच्चे के शव को बरामद कर पाई. बाकी के दो बच्चों की तलाशी अभियान चौथे दिन भी जारी है. गौरतलब है कि बच्चों के डूबने की खबर के बाद ही जिला प्रशासन की तरफ से अंचलाधिकारी मधेपुर को निर्देशित किया गया था. साथ ही बच्चों की तलाशी के लिए आठ सदस्य की एसटीआरएफ टीम को घटनास्थल भेजा गया था.
ये भी पढ़ें-बिहार के औरंगाबाद में डूबने से 4 बच्चियों समेत 5 की मौत, बचाने में गई युवक की जान