बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: सड़क किनारे मिला युवक का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस - etv news

मधुबनी जिले के बेनी पट्टी थाना क्षेत्र के मकिया-विशनपुर सड़क के किनारे युवक का शव बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

बेनी पट्टी थाना
बेनी पट्टी थाना

By

Published : Oct 14, 2021, 11:01 PM IST

मधुबनी:बिहार के मधुबनी (Madhubani) जिले में गुरुवार को सड़क किनारे एक युवक का शव मिला. बेनीपट्टी थाना (Benipatti Police Station) क्षेत्र के मकिया-विशनपुर सड़क के किनारे शव पड़ा था.

यह भी पढ़ें-बाप ने अपने ही बेटे का बहाया खून.. तलवार से काटी गर्दन.. आरोपी फरार

शव से गंध आने लगी तो गांव के लोगों का ध्यान गया. कुछ ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो पाया कि युवक का शव पड़ा है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर बेनीपट्टी पुलिस आई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक की पहचान जाले प्रखंड के मो. जाफर के रूप में हुई है. शव काफी खराब स्थिति में था. उससे काफी दुर्गंध आ रही थी. बेनीपट्टी थाने की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. मृतक कई दिनों से गायब था. परिवार के लोग इसकी तलाश कर रहे थे. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतक के परिजनों का बयान लिया गया है.

यह भी पढ़ें-गोपालगंज में चार साल की मासूम की हत्या, झाड़ी में फेंका गया शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details