मधुबनी: बिहार के मधुबनी (crime in madhubani) में अधेड़ का शव बरामद (Dead body of a man found) हुआ है. घटना घोघरडीहा थाना क्षेत्र के आनंद चौक के पास की है. मृतक की पहचान 52 वर्षीय लक्ष्मण मंडल के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक के गले में रस्सी का निशान है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-नालंदा में बंद कमरे से मिला किशोर का शव, गोली लगने से संदिग्ध मौत
पुलिस को करना पड़ा लोगों का विरोध का सामना:घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. दरअसल लोगों को आशंका है कि मृतक की हत्या कर दी गई है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है