बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पेड़ से लटकता मिला लड़की का शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका - पेड़ से लटका मिला लड़की का शव

भेजा थाना क्षेत्र के रामपुरा करहारा गांव में पेड़ से लटकता हुआ एक लड़की का शव मिला. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

madhubani

By

Published : Nov 11, 2019, 10:15 AM IST

मधुबनी:जिले के भेजा थाना क्षेत्र में पेड़ से लटकता हुआ एक लड़की का शव मिला. शव मिलने की खबर मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दुपट्टा से लटका मिला शव
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर पेड़ से लटके हुए शव नीचे उतारा और मामले को लेकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की. मृतक के पिता वेचन मंडल ने बताया कि मृतक गुड़िया कुमारी उर्फ बुचिया शनिवार को घर से खेत की तरफ घास काटने के लिए निकली थी, जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. वहीं, परिजनों को काफी खोजबीन के बाद भी लड़की नहीं मिली. इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

पेड़ से लटकता मिला लड़की का शव

मौके पर पहुंची पुलिस
बताया जाता है कि रविवार को कुछ ग्रामीणों ने पीठारी के पेड़ से गुड़िया का शव उसके ही दुपट्टा से लटका हुआ देखा. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की के पास से मोबाइल और एक पाजेब बरामद किया.

घटना के बाद लोगों की भीड़

ये भी पढ़े: पूर्वोत्तर सीरिया : कार बम धमाके में 8 लोगों की मौत की आशंका

जांच में जुटी पुलिस
लोगों का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया में प्रेम प्रसंग में की गई आत्महत्या का है. हालांकि पुलिस अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details