मधुबनी:जिले के भेजा थाना क्षेत्र में पेड़ से लटकता हुआ एक लड़की का शव मिला. शव मिलने की खबर मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दुपट्टा से लटका मिला शव
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर पेड़ से लटके हुए शव नीचे उतारा और मामले को लेकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की. मृतक के पिता वेचन मंडल ने बताया कि मृतक गुड़िया कुमारी उर्फ बुचिया शनिवार को घर से खेत की तरफ घास काटने के लिए निकली थी, जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. वहीं, परिजनों को काफी खोजबीन के बाद भी लड़की नहीं मिली. इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.