मधुबनी: जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र के बड़हारा हॉल्ट के पास वृद्ध का शव आम के पेड़ से लटकता देख, स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी और मामले के जांच में जुट गयी.
कई दिनों से गायब था मृतक
जानकारी के अनुसार फुलपरास थाना के सुगापट्टी पंचायत के रहने वाले राजेंद्र यादव कई दिनों से गायब थे. परिजन लगातार उनकी खोजबीन कर रहे थे. वहीं, मंगलवार को उनका शव बाबूबरही थाना क्षेत्र के बड़हारा हॉल्ट के पास आम के पेड़ से लटका पाया गया.