मधुबनी: बिहार के मुधबनी के जयनगर रेलवे स्टेशन (Jaynagar Railway Station) पर उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक ट्रेन से युवक का शव मिला. शव मिलने की खबर फैलते ही स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. प्रारंभिक जांच में ना तो शव की पहचान हो पायी है और ना उसके मौत का कारण स्पष्ट हो पाया है. ऐसे में जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर मधबुनी भेजा. जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
यह भी पढ़ें:बिहार के वैशाली में युवक की हत्या, परिजनों का आरोप- 'दोस्त बुलाकर ले गया था, उसी ने मारी गोली'
ट्रेन में मिला था युवक का लावारिस शव:जानकारी के मुताबिक जयनगर रेलवे स्टेशन जीआरपी को सूचना मिली कि स्टेशन पर रूकी एक ट्रेन में युवक का शव पड़ा है. सूचना मिलते ही जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. जांच के क्रम में मृतक के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिले, जिससे उसकी पहचान हो पाए. इधर, शव मिलने की खबर फैलते ही स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. घटनास्थल पर यात्रियों की भीड़ जुटने लगी.
"जयनगर रेलवे स्टेशन से एक ट्रेन में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजा गया है. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. मामले की जांच की जा रही है".-पवन सिंह, जीआरपी
शव की पहचान करने में जुटी पुलिस:जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर जयनगर जीआरपी थाने ले आई. इसके बाद शव को ट्रेन से मधुबनी लाया गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. फिलहाल जीआरपी बरामद शव की पहचान करने में जुटी है. मामले की जांच चल रही है. जीआरपी पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.