मधुबनीः जिले में सिलेंडर ब्लास्ट करने से कई घर आग की चपेट में आ गए. जिसमें दो लोग झुलस गए. जबकि दर्जनभर लोग बेहोश हो गए. घटना की जानकारी प्रशासन को दी गई. जिसके बाद अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गया. पीड़ितों को स्थानीय रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
रुद्रपुर थाना क्षेत्र का मामला
घटना रुद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरसाम गांव के वार्ड नंबर-7 की है. जहां सोमवार को गणेश पासवान के घर खाना बनाने के क्रम में सिलेंडर में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें आस-पास के करीब 10 घरों को अपनी आगोश में ले लिया. जिससे पड़ोस में रखे सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गया. मौके पर चीख पुकार मच गई.