मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है. लूट, हत्या और छिनतई जैसी वारदात में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसे लेकर कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. विपक्ष पार्टी भी बिहार के लॉ एंड ऑर्डर (Bihar Law And Order) को लेकर सरकार पर हमलावर है. ताजा मामला मधवापुर थाना क्षेत्र के बासुकी बिहारी उतरी पंचायत का है. यहां बेखौफ अपराधियों ने मुखिया को गोली मार दी (Criminals Shot Mukhiya In Madhubani) और मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें -मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने रेलवे क्लर्क को मारी गोली, CCTV के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बासुकी बिहारी उतरी पंचायत के मुखिया विजय साह (Mukhiya Vijay Shah) परसा गांव स्थित अपने ईंट भट्ठा पर बाइक से जा रहे थे. इस दौरान बिहारी और परसा के बीच मुर्गा फॉर्म के पास सामने से बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने मुखिया पर पिस्तौल तान दी. जिसे देख मुखिया अपने बाइक से नीचे खेच में कूद गए. लेकिन अपराधियों द्वारा चलायी गई गोली कमर में लगते हुए निकल गई. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो कर खेत में गिर गए.