मधुबनी: जिले के पंडौल थाना क्षेत्र के सरसों पाही गांव में बदमाशों का खौफ बढ़ता ही जा रहा है. गांव में बेखौफ अपराधियों ने लगातार तीन रात लहसुन व्यवसायी के घर पर फायरिंग की. इस घटना से व्यवसायी का पूरा परिवार दहशत में है.
मधुबनी: बेखौफ बदमाशों ने व्यवसायी के घर की फायरिंग, परिवार में दहशत का माहौल - businessman house
पंडौल थाना क्षेत्र के सरसों पाही पंचायत के पाही बाजार स्थित लहसुन व्यवसायी जगदीश साहु के घर विगत 15 एवं 17 मई की रात अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग की.
पंडौल थाना क्षेत्र के सरसों पाही पंचायत के पाही बाजार स्थित लहसुन व्यवसायी जगदीश साहु के घर विगत 15 एवं 17 मई की रात अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग की. घर में और मुख्य दरवाजे पर गोलियों के निशान स्पष्ट रुप से देखे जा सकते हैं. इस घटना की सूचना गृहस्वामी संजीत कुमार ने स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रविवार की रात एक खोखा बरामद किया. वहीं, सोमवार की सुबह पुलिस ने फिर से तीन खोखा बरामद किया है. सुरक्षा के लिए एक चौकीदार की ड्यूटी लगाई गई है. इस घटना से पूरा परिवार दहशत के माहौल में जी रहा है.
घटना से गांव में डर का माहौल
पंडौल थानाध्यक्ष ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है. घटनास्थल पर मौजूद गृहस्वामी संजीत कुमार गुप्ता और शीला देवी ने बताया कि घर के सभी लोग बुरी तरह डर चुके हैं. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने 15 मई की रात में फायरिंग की. फिर तीन बजे सुबह में भी दोबारा फायरिंग की. वहीं, बीती रात एक बार फिर बदमाशों ने कई राउण्ड फायरिंग की. थानाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए वहां पुलिस बल की नियुक्त की है, लेकिन इस तरह की वारदात से लोग गांव के लोग डरे हुए हैं.