बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Crime In Bihar: मधुबनी में अपराधी बेखौफ, घर में घुसकर प्रोफेसर की हत्या - एमजे कॉलेज के प्रोफेसर की हत्या

उतरवारी टोला में अपराधियों ने घुस में घुसकर एमजे कॉलेज के एक प्रोफेसर की हत्या कर दी है. घटना के बाद से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है.

हत्या
हत्या

By

Published : Jun 8, 2021, 5:59 PM IST

मधुबनी:राजनगर थाना क्षेत्र के बलहा उतरवारी टोला में एक प्रोफेसर (Professor) की घर में घुसकरहत्या (Murder) कर दी गई. बता दें कि घटना के समय प्रोफेसर घर में गहरी नींद में सो रहे थे. बता दें कि मृतक विजय कुमार झा एमजे कॉलेज में प्रोफेसर के रूप में तैनात थे.

इसे भी पढ़ें:कटिहार: युवक की गोली मारकर हत्या, गुस्साए परिजनों ने किया प्रदर्शन

प्रोफेसर की हत्या
मृतक प्रोफेसर एमजे कॉलेज में भौतिकी विभाग (Physics Department) में प्रोफेसर के पद पर पदस्थापित थे. प्रोफेसर की दो पुत्र और एक पुत्री है. घटना के बाद से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है.

ये भी पढ़ें:Nawada Crime News: दहेज लोभियों ने की विवाहिता की हत्या, सबूत छुपाने के लिए शव को जलाया

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि घटनास्थल से खून से लतपत एक कुदाल (Hoe) भी बरामद किया गया है.

'अज्ञात अपराधी के माध्यम से हत्या की गई है. पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही है. पुलिस राजनगर एसएसबी कैम्प से डॉग स्क्वाड की मदद से हत्यारे की सुराग पाने में जुटी है. बहुत जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.' -अमृत कुमार साह, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details