मधुबनी: जिले में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव (Madhubani Crime) देखने को मिला. ताजा मामला बिस्फी थाना क्षेत्र (Bisfi Police Station) के सिमरी बाजार स्थित गौरी ज्वेलर्स का है. यहां बाइक सवार बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी (Gold Businessman Shot) की दुकान में घुसकर गोलीमार दी. जिसमें स्वर्ण व्यवसायी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से डीएमसीएच (DMCH) ले जनाने के क्रम में उनकी मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए आराम से चलते बने.
यह भी पढ़ें -Patna Crime News: मछली व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
मृतक की पहचान मधुबनी निवासी गौरी शंकर ठाकुर के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पांच बाइक पर आए आधा दर्जन से अधिक की संख्या में बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकान में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, इस दौरान बदमाशों ने व्यवसायी के पुत्र पर भी हथियार से वार कर दिया. जिसमें वो भी गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए.
वहीं, गोली की आवाज से आसपास के लोगों की भीड़ दुकान के पास पहुंचने लगी. मौके पर व्यवसायी और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल पड़ा हुआ था. लोग आनन फानन में गोली लगे गौरी शंकर ठाकुर को लेकर अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन इस क्रम उनकी मौत हो गई. फिलहाल, इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दे दी. बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही स्वर्ण व्यवसायी को जान से मारने की धमकी भी मिली थी.