बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Madhubani Crime: दुकान में घुसकर स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, मिली थी धमकी - Madhubani Crime News

मधुबनी के बिस्फी थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने दुकान के अंदर घुसकर एक स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

criminals enter store shoot a gold businessman in madhubani
criminals enter store shoot a gold businessman in madhubani

By

Published : Jul 30, 2021, 8:31 PM IST

मधुबनी: जिले में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव (Madhubani Crime) देखने को मिला. ताजा मामला बिस्फी थाना क्षेत्र (Bisfi Police Station) के सिमरी बाजार स्थित गौरी ज्वेलर्स का है. यहां बाइक सवार बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी (Gold Businessman Shot) की दुकान में घुसकर गोलीमार दी. जिसमें स्वर्ण व्यवसायी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से डीएमसीएच (DMCH) ले जनाने के क्रम में उनकी मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए आराम से चलते बने.

यह भी पढ़ें -Patna Crime News: मछली व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

मृतक की पहचान मधुबनी निवासी गौरी शंकर ठाकुर के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पांच बाइक पर आए आधा दर्जन से अधिक की संख्या में बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकान में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, इस दौरान बदमाशों ने व्यवसायी के पुत्र पर भी हथियार से वार कर दिया. जिसमें वो भी गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए.

वहीं, गोली की आवाज से आसपास के लोगों की भीड़ दुकान के पास पहुंचने लगी. मौके पर व्यवसायी और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल पड़ा हुआ था. लोग आनन फानन में गोली लगे गौरी शंकर ठाकुर को लेकर अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन इस क्रम उनकी मौत हो गई. फिलहाल, इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दे दी. बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही स्वर्ण व्यवसायी को जान से मारने की धमकी भी मिली थी.

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. बिस्फी थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि व्यवसायी के दुकान में घुसकर गोली मारकर हत्या की गई. मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं, बदमाशों के खिलाफ इलाके में छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें -

सोना लूट मामले में शामिल अपराधियों और स्वर्ण व्यवसायी की तलाश में पटना पहुंची महाराष्ट्र पुलिस

भागलपुर में स्वर्ण व्यवसायी के कर्मचारी से 90 लाख के सोने की लूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details